जांजगीर चांपा (मानवाधिकार मीडिया) आपको बता दे कि जनता वोट देती है, कि जीतने वाला प्रत्याशी हमारे क्षेत्र का विकास करेगा, क्षेत्र को गौरवान्वित करेगा, क्षेत्र में खुशहाली लाएगा, लेकिन जांजगीर का दुर्भाग्य है, आज अपने दुर्भाग्य को जनता कोष रही है कि इस क्षेत्र से जितने भी प्रत्याशी खड़े हुए वे विजयी हुए, लेकिन आज भी जनता के बीच गुमनाम से खड़े हैं क्योंकि जनता के समक्ष, हाथ जोड़कर वोट मांगते हैं, और विजय पताका फहराने के बाद अपने स्वार्थ को सिद्ध करने में पूरा 5 साल खर्च कर देते हैं। पूरे कार्यकाल में जनता की कोई सुध लेने नहीं आता। इसीलिए जनता में आज निराशा है कि जब भी जांजगीर जिले में कोई जीता तो, जीत के बाद जनता को भुला दिया। केवल अपनी स्वार्थसिद्धि में पद का उपयोग किया, क्षेत्र के विकास की जगह अपना विकास किया। ऐसी विषमताओं के बीच एक युवा भाजपा नेत्री इंजीनियर मंजूषा पाटले निःस्वार्थ भाव से जनता की सेवा में दिन-रात लगी हुई है। उसकी ऊर्जा और समर्पण को देख जनता के भीतर एक ललक जागी है और स्वस्फूर्त जनता आवाज उठा रही है कि भाजपा ऐसे ही ऊर्जावान युवा और जन सेवा में समर्पित नेत्री को टिकट दे, जो क्षेत्र का कल्याण करने के संकल्प के साथ जनता से जुड़े। जनता के मन में मंजूषा पाटले को लेकर एक उम्मीद जागी है और इसीलिए जनता की आवाज मुखर हो रही है कि इन. मंजूषा पाटले को टिकिट दिया जाए तभी जांजगीर क्षेत्र का उद्धार हो सकेगा, क्योंकि आज तक जितने भी प्रत्याशी जांजगीर क्षेत्र से खड़े हुए जीतने के बाद क्षेत्र को अनाथ छोड़ दिया, क्षेत्र का भला हो ऐसा कोई कार्य नहीं किया। इंजीनियर मंजूषा पाटले वाकई क्षेत्र के प्रति गहरी समझ रखतीं हैं, बहुत कम समय में जनता के सुख-दुःख की भागीदार बनकर, सबके दिलों में अपनी जगह बना ली हैं। उनके सेवा भाव और जुझारूपन को देखते हुए आम जनता में ही नहीं, युवा वृद्ध बच्चे और साधु संत, हर तबके की एक सुर में पुकार है कि भाजपा मंजूषा पाटले जैसे युवा और ऊर्जावान नेत्री को टिकट दे। जो आधुनिक विचारों से भरी है, निस्वार्थ सेवा भाव से, समर्पित भाव से जनता से जुड़ी है, बहुत योग्य और पढ़ी लिखी है। लोगों की भावनाओं को समझने की एक विलक्षण शक्ति उनके भीतर है। माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी की लहर में किसी भी प्रत्याशी का ज़ीतना आसान है, लेकिन माननीय मोदी जी के संकल्पों का, उनके समर्पण का, उनकी जनता के प्रति प्रतिबद्धता का मान रखने के लिए किसी योग्य प्रत्याशी को अवसर देना आवश्यक है। ऐसी योग्यता सिर्फ मंजूषा पाटले में है जो पार्टी के सभी मानदंडों पर फिट बैठती है। मंजूषा को जांजगीर क्षेत्र का प्रत्याशी बनाने से बीजेपी को फायदा होगा। जनता प्रसन्न होगी, जनता को ऐसे ही व्यक्ति की तलाश है जो क्षेत्र के विकास के लिए कोई विजन रखे। जनता की पीड़ा समझे, जो जनता के प्रति लगाओ रखे, जनता में रुचि रखे, जनता की समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करे। जो योग्य हो पढ़ा लिखा हो युवा और ऊर्जावान हो, जो लंबे समय तक क्षेत्र में टिक कर राजनीति करे और क्षेत्र का विकास कर सके। पार्टी हाई कमान क्या फैसला लेती है ये तो देखने वाली बात होगी लेकिन जनता के बीच से उठने वाली पुकार को यदि पार्टी अनदेखा करती है तो निश्चित ही भाजपा को दूरगामी क्षति होगी। हालांकि कोई भी प्रत्याशी उठे बेशक वो जीत भी जाए लेकिन न क्षेत्र का विकास होगा न पार्टी का भला होगा, न मोदी जी के प्रतिबद्धता का कोई मान रख पाएगा। टिकट लेने के लिए तो कई प्रत्याशी चाटुकारिता कर रहे हैं, और कर रहे होंगे लेकिन जो निश्चल भाव से केवल जनता की सेवा में लगी है और जनता के बीच जो अपनी पैठ बना ली है, ऐसी युवा ऊर्जावान और योग्य प्रत्याशी मंजूषा पाटले को यदि बीजेपी हाई कमान टिकट देकर जनता के बीच भेजती है तो जनता का एक-एक वोट सीधे मोदी जी को मजबूत बनाएगा और वह जीतने वाली प्रत्याशी श्रीमती इंजीनियर मंजूषा पाटले मोदी जी की प्रतिबद्धताओं और उनके संकल्पों को पूर्ण करने की उम्मीदों पर खरी उतरेगी यह जनता का विश्वास है, आगे बॉल तो बीजेपी के पाले में है।