जखौरा तालाब बड़ा बाजार में मिला शव मचा हड़कंप

जखौरा से बड़ी खबर जखौरा के बड़े बाजार तालाब में शव मिलने से मचा हड़कंप शव को चिन्हित कर बताया कि कैलाश सनऑफ भनता विश्वकर्मा के पुत्र प्रभु विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष दो दिन से घर से था लापता ग्राम बरोदा स्वामी का निवासी था जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर भेजा पोस्टमार्टम के लिए शव मिलने से सभी जगह सनसनी फैल गई कैलाश सनऑफ भनता विश्वकर्मा के द्वारा पुलिस को प्रार्थना पत्र में सूचना दी गई की बड़े बाजार तालाब में शव को चिन्हित कर प्रभु विश्वकर्मा तालाब में उतरता हुआ शव मिला है सूचना मिलने पर पुलिस जांच में जुट गई है

Share