गुलाब गार्डन टीकमगढ़ में हुई चोरी में गया माल-मसरूका जप्त कर चोरी का किया गया खुलासा
दिनांक 04/05.03.2024 की रात्रि में थाना कोतवाली अंतर्गत गुलाब गार्डन टीकमगढ मे शादी समारोह के दौरान शादी समारोह से सोने चांदी के जेवरात एवं नगद 70000/- रूपये कुल मसरूका 90000/- रूपये अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर लिये गये थे। जिस पर थाना कोतवाली में अपराध क्र. 245/23 धारा 379 ता०हि0 का प्रकरण पंजीबध कर विवेचना मे लिया गया था । उक्त चोरी की घटना का खुलासा एवं चोरी में गए मशरूका को बरामद करने हेतु पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आनंद राज की नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई।
उक्त पुलिस टीम द्वारा अज्ञात आरोपियो की पतासाजी तथा गिरफ्तारी के लिये लगातार
प्रयास किया जा रहा था । विवेचना के दौरान बीडियो फुटेज, में उक्त अपराध मे कम उम्र के बालक द्वारा चोरी करना पाया गया। मुखबिर की सूचना पर उक्त अपराध घटित करने वाले बालक की तलाश हेतु पुलिस टीम को कडियासांसी बोडा जिला राजगढ भेजा गया। जहां उक्त अपराध घटित करने वाले विधि विरुद्ध बालक से उक्त चोरी गया मसरूका सोने चांदी के जेवरात एवं नगद रूपये बरामद किये गये ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी० आनंद राज, प्रआर0 644 सतीश शर्मा, प्रआर0 224 तरवेज अली ,प्रआर0 212 हरेन्द्र सिंह, प्रआर0 40 कैलाश, आर0 682 हरीश यादव, आर0 594 मुकेश,आर0 591 अरविंद आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।