गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024 हर्षाेल्लास के साथ मनाने के लिये मुख्य समारोह की तैयारियों के क्रम में आज पुलिस लाईन ग्राउंड में परेड की फाइनल रिहर्सल की गई।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर पीएस चौहान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर एएसपी सीताराम ससत्या के साथ परेड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात फुलड्रेस में जवानों द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। इसके साथ ही विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
Share