क्षेत्राधिकारी बीघापुर द्वारा बारासगवर व थाना अचलगंज के समस्त दोष के निस्तारण करने हेतु दिशा निर्देश।

मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता टिंकू कुमार की रिपोर्ट।

दिनांक 19.06.2024 श्रीमती माया राय क्षेत्राधिकारी महोदया बीघापुर द्वारा अपने कार्यालय में थाना बारासगवर व थाना अचलगंज के समस्त विवेचकगण के साथ अर्दली रूम कर विवेचना निस्तारण की स्थित को जाना गया तथा लंबित विवेचनाओं का शीघ्र साक्ष्य संकलन कर गुण व दोष के आधार पर त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया

Share