इकाना स्टेडियम में भारत बनाम इंग्लैण्ड का मैच देखेंगे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद –अभिषेक गुप्ता

इकाना स्टेडियम में भारत बनाम इंग्लैण्ड का मैच देखेंगे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद –अभिषेक गुप्ता

मंत्री नन्दी भी साथ में रहेंगे मौजूद, एयरपोर्ट पर करेंगे स्वागत

जबर्दस्त उत्साह और उमंग से भरपूर भारतीय क्रिकेट टीम का मुकाबला रविवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा। जिसे देखने के लिए भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी भी मौजूद रहेंगे, जो क्रिकेट मैच के दौरान उपस्थित रह कर खिलाड़ियों का हौसला आफजाई करेंगे। लखनऊ आगमन पर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी पूर्व राष्ट्रपति का एयरपोर्ट पर स्वागत एवं अभिनन्दन करेंगे। साथ ही मैच के दौरान पूर्व राष्ट्रपति के साथ उपस्थित रहेंगे।
पूर्व राष्ट्रपति दोपहर करीब बारह बजे लखनऊ एयरपोर्ट और फिर दोपहर साढ़े बारह बजे राजभवन पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर मंत्री नन्दी प्रदेश सरकार की ओर से पूर्व राष्ट्रपति का स्वागत एवं अभिनन्दन करेंगे। दोपहर करीब दो बजे पूर्व राष्ट्रपति इकाना स्टेडियम पहुंचेंगे। जहां पूर्व राष्ट्रपति भारत और इंग्लैंण्ड की क्रिकेट टीम के बीच होने वाले जबर्दस्त मुकाबले को देखेंगे। मैच देखने के बाद राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे और फिर अगले दिन दिल्ली चले जाएंगें।
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में तक भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा है। अब तक खेले गए पांचों मैच में भारतीय क्रिकेट टीम विजयी रही है। 29.10.2023 को इकाना स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैण्ड की टीम के बीच होने वाले कड़े मुकाबले को लेकर करोड़ों देशवासियों में जहां जबर्दस्त उत्साह है। वहीं लखनऊ में उत्साह की लहर है। बड़ी संख्या में लोग मैच देखने के लिए देश के विभिन्न राज्यों से लखनऊ पहुंच चुके हैं।

Share