
हटा से पुष्पेन्द्र पांडेय
हटा / गांव में युवाओं ने श्रमदान किया हटा वट सावित्री व्रत अमस्या तिथि ग्राम नयागांव में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वयक की दिशा निर्देशन में नवांकुर संस्था नगर विकास प्रस्फुटन समिति हटा आदर्श ग्राम नयागांव में तालाब गंदगी को साफ सफाई की एवं श्रमदान कर युवाओं ने बढ़-चढ़कर जल गंगा संवर्धन अभियान को भर्षक सहयोग दिया एवं जल गंगा संवर्धन अभियान की शपथ ली यह अभियान मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा आदर्श ग्राम नयागांव में युवाओं के साथ जल संवर्धन एवं जल संरक्षण योजना अंतर्गत अभियान चलाया जा रहा है यह अभियान 30 मार्च से 30 जून तक चलाया जाएगा।



इस अवसर पर मध्य प्रदेश जन अभियान की ब्लॉक समन्वयक श्रीमती पुष्पा सींग, परामर्शदाता एमसीएमसी डीएपी सुनील सेन नरेंद्र सिंह कृष्णकांत लेखरा नंवाकुर और संस्था से पुष्पेंद्र कुमार पांडे योगेश पटेल जल गंगा संवर्धन अभियान को सफल बनाने हेतु शपथ एवं जन चौपाल जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है एवं लोगों के द्वारा जल की सदुपयोग करने की बात सही जा रही है जल के दुरुपयोग होने से होने वाले नुकसान के बारे में बताया जा रहा एवं एक-एक बूंद बचाकर रखना चाहिए अगर अपना एवं अपनी आने वाली संतान का भविष्य उज्जवल रखना चाहते हैं तो हमें बरसात की जल को बचाना रखना होगा एवं फालतू जल एक-एक बूंद नहीं बना बहाना चाहिएसुरेंद्र खरसौल्या अवधेश खरसौल बृजनंदन कुर्मीरोहित कुर्मी आनंद कुर्मी अश्वनी खरसौल्या लवकेश खरसौल्या संस्कार खरसौल्या दीपेश खरसौल्या गफ्लू काछी कमल काछ मन्नू काछीसत्यम कुर्मी पवन कुर्मी केशव कुर्मी महेंद्र अहिरवार ऋषि विश्वकर्मा गोविन्द काछी कृष्णकुमार पटेल मोहन काछी रतिराम रैकवाररितिक विश्वकर्मा जगन्नाथ विश्वकर्मा बलराम काछी भूपेन्द्र विश्वकर्मा सौरभ बहेरिया योगेश खरसौल्या ग्राम वासियों की मौजूदगी रही