
रक्सा टोल पर कार्यरत कामगार महिलाओं का किया गया सम्मान

झांसी।8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आज झांसी स्थित नेशनल हाईवे इंफ्रा ट्रस्ट के द्वारा महिला सम्मान समारोह का भव्य आयोजन प्राथमिक विद्यालय रक्सा की प्रधानाचार्य शशि यादव ,वरिष्ठ अग्नि सचेतक उत्तर प्रदेश फायर सर्विस एवं आपात सेवा तथा ट्रैफिक चीफ वार्डन प्रगति शर्मा तथा ट्रैफिक वार्डन, अग्नि सचेतक दीपशिखा शर्मा के मुख्य आतिथ्य में केक काटकर किया गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोजेक्ट मैनेजर रंजय सिंह ने की। जिसमें अतिथियों द्वारा रक्सा टोल पर कार्यरत 50 कामगार महिलाओं का उपहार देकर सम्मान किया गया तथा कामगार महिलाओं द्वारा बनाई गई महिला दिवस से संबंधित रंगोली को अतिथियों द्वारा सराहा गया |
उक्त अवसर पर टोल मैनेजर संदीप बधाना, कॉरिडोर मैनेजर नीतीश बहुगुणा ,सेफ्टी मैनेजर अश्विनी शर्मा,, मेंटिनेस मैनेजर आरिफ , एचआर मैनेजर शिवसागर उपाध्याय ,आई टी एस मैनेजर नीरज खडका, जीएस गुप्ता आशीष गुप्ता आदि बड़ी संख्या में टोलकर्मी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन अकाउंटेंट नीलम यादव व शिवसागर उपाध्याय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। आभार प्रोजेक्ट मैनेजर रंजय सिंह द्वारा व्यक्त किया गया।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।