*बटियागढ* भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी शाखा बटियागढ के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना देकर पकड़वाई 1 पेटी अबैध शराब 50 पांव लाल मसाला बता दें कि संगठन के कार्यकर्ता दुर्गा चालीसा पाठ में सम्मिलित होने जा रहे थे तभी बटियागढ बाईपास शराब दुकान से दो आरोपी एक मोटरसाइकिल वाहन से अबैध शराब सपलाई कर रहे थे तभी संगठन सदस्यों को देखकर भागने लगे संगठन सदस्यों ने तत्काल बटियागढ़ पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा और चैक किया तो 50 पांव लाल मसाला हीरोहोन्डा कंपनी की गाड़ी से *सोरभ ठाकुर निवासी दमोह दूसरा आरोपी रुपेश राय निवासी चिलोद* क्षेत्रों में गुंडागर्दी से अबैध शराब सपलाई करते हैं बिना कोई कागजाद के संगठन सदस्यों द्वारा आरोप लगाया है कि पुलिस एवं आवकारी विभाग की मिली भगत से बटियागढ प्रतिदिन अबैध शराब सपलाई की जाती है जो कि थाने के सामने से निकलती है अबैध शराब के कारण युवा पीढ़ी दिन प्रतिदिन बर्बाद होती जा रही है आएं दिन गांव का माहौल बिगड़ा रहता है दिनांक 13-11-2024 बुधवार रात 9 बजे करीब स्थान सरिया चौरहा बाईपास पर वहीं पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफतार कर मामला विवेचना में लिया
*भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना देकर पकड़वाई 1 पेटी अबैध शराब*

Share