• श्रीदत्तगंज क्षेत्र के मलूकपुर गांव की महिला ने छह लोगों पर लगाया गंभीर आरोप
• न्यायालय के स्थगन आदेश की भी हो रही अवहेलना
श्रीदत्तगंज (बलरामपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम गुमड़ी के मलूकपुर गांव में एक महिला ने दबंगों पर खेत पर कब्जा, पेड़ काटने, घर में घुसकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। महिला ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है।
शिकायती पत्र के अनुसार, मलूकपुर गांव निवासी सुरता देवी पत्नी रामकुमार वर्मा ने गांव के प्रहलाद, तुलसीराम, राजेश पुत्रगण किशनलाल, ओमकार पुत्र तुलसीराम, कुसुमा देवी पत्नी तुलसीराम और नीरा देवी पत्नी प्रहलाद पर आरोप लगाया है कि उन्होंने साजिश के तहत उसकी आठ बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया और खेत में लगे सभी पेड़ भी काट डाले। पीड़िता के मुताबिक, उक्त जमीन उनके दिवंगत भाई शिवप्रसाद की थी, जिनकी कोई संतान नहीं थी और जिन्होंने वसीयत के माध्यम से अपनी पूरी संपत्ति सुरता देवी के पुत्र गोपाल के नाम कर दी थी। गोपाल वर्तमान में देहरादून में काम करते हैं और महिला गांव में अकेले रह रही हैं। सुरता देवी ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर उन्होंने न्यायालय से स्थगन आदेश प्राप्त किया था, इसके बावजूद विपक्षीगण जबरन खेत जोत रहे हैं और न्यायालय के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं।
28 जून की शाम करीब 4 बजे सभी विपक्षीगण एकराय होकर उसके घर में घुसे, गाली-गलौज की, ईंट-पत्थर चलाए और मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। महिला किसी तरह भागकर जान बचाई। पीड़िता ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि दबंगई और लगातार धमकियों से वह और उनका परिवार मानसिक रूप से भयभीत है तथा उन्हें जान-माल का खतरा बना हुआ है।