फतेहपुर।।.दमोह जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र के पनारी गांव में एक महिला ने कीटनाशक दवा का सेवन कर आत्महत्या कर ली. मृतिका चंदा बाई पति दयाल सिंह लोधी उम्र 45 वर्ष निवासी दमोतीपुरा को सिविल अस्पताल से घर के बाद हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल से जबलपुर रेफर किया था. परिजनों ने पड़ोसियों पर आरोप लगाए हैं कि नाले में महिलाओं के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद महिला ने मारपीट की.घटना से आहत महिला ने घर आकर कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली. मृतिका के शव पीएम हेतु सिविल अस्पताल हटा लाया गया. परिजनों ने नामजद लोगों ओर आरोप लगाए.घटना की सूचना पर रजपुरा थाना पुलिस ने मर्ग कायम पर प्रकरण विवेचना में लिया है.
मृतिका के शव को रजपुरा थाना क्षेत्र में सड़क पर रखकर जाम लगाया व नामजद आरोपियों पर मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की गई. जानकारी मिलते ही मौके पर नायब तहसीलदार शिवराम चराढ, थाना प्रभारी शत्रुघ्न दुबे सहित पुलिस बल मौजूद रहा.
*इनका कहना है*
दाह संस्कार के लिए जाने की तैयारी दौरान हुए विवाद में घायल हुई महिला पार्वती लोधी की शिकायत पर एक आरोपित पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
*शत्रुहन दुबे, थाना प्रभारी रजपुरा*
*कीटनाशक दवा का सेवन करने पर महिला की जबलपुर रेफर के दौरान मौत, शव रख कर किया प्रदर्शन*

Share