
हटा से पुष्पेन्द्र रैकवार कि रिपोर्ट
चार बच्चों के पिता ने आखिरकार इतना खोपनाक क़दम क्यों उठाया
क्या अपनी पत्नी व 4 बच्चों का ख्याल नहीं आया होगा

फांसी लगाने कि बजाय क्या हो सकती है या फिर कुछ और राज निकलकर सामने आयेगा
फ़िलहाल राज बना हुआ है
कल बुधवार को पोस्टमार्टम होगा
युवक ने लगाई फांसी,मौत, मामले कि तलाशने में जुटी हटा पुलिस जानकारी अनुसार राजेश अहिरवार सुबह घर से निकला था
हटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक ने फांसी लगा ली कारण अज्ञात कहे या कुछ और युवक ने यह कदम क्यों उठाया, इसका पता नहीं चल पाया।

घटना मंगलवार सुबह मुक्ति धाम में स्थानीय लोगों ने देखा ओर परिजनों को तत्काल ही सूचना दी घटना स्थल पर पहुंचे परिजन युवक की पहचान हुई जानकारी के अनुसार गौरी शंकर वार्ड निवासी राजेश पिता गोरेलाल अहिरवार उम्र 48 वर्ष जो कि गौरीशंकर वार्ड में निवास करते हैं और अपने घर का पालन-पोषण करने दिल्ली में मजदूरी करते थे कुछ दिन बाद दिल्ली से हटा अपने घर आये हुये थे

इतना खोपनाक क़दम क्यों उठाया और अपने बच्चों को छोड़ कर चले गये हटा पुलिस को सूचना मिली ओर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव पंचनामा भरकर शव को उतरवा कर हटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद भिजवा कर मचूर्री में सुरक्षित रखवाया गया परिजनों से जानकारी मिली मृतक की पत्नी जो की दिल्ली में साथ में काम करती थी वह दिल्ली से अकेले हटा आया था पत्नी दिल्ली में है कल पत्नी के आने के बाद पंचनामा करवाई उपरांत शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा
तभी मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा परिवार में रहने वाले राजेश की इस तरह मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।