-रेलवे कारखाना के मुख्य द्वार पर पुनः वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा स्थापित होने पर हर्ष जताया
ब्यूरो रिपोर्ट
झाँसी। प्रेमनगर नगरा में स्थित रेलवे वैगन मरम्मत कारखाना उ.म.रे.झाँसी के मुख्य द्वार पर स्थित वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा किसी कारण वश क्षतिग्रस्त हो गयी थी जिस कारण वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई जन्मोत्सव समिति,भागवत सत्संग मण्डल एवं गौ सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में मुख्य कारखाना प्रबंधक से जल्द प्रतिमा स्थापित कराने का आग्रह किया था।
जिसपर उन्होंने पुनः वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा स्थापित करायी जिस पर समितियों सहित सभी नगरवासी ने हर्ष जताया। वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई जन्मोत्सव समिति,भागवत सत्संग मण्डल एवं गौ सेवा समिति के संयुक्त संगठन ने मुख्य कारखाना प्रबंधक श्री अजय श्रीवास्तव का आभार व्यक्त किया साथ ही वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई नव प्रतिमा पर भव्य माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष पं. सियाराम शरण चतुर्वेदी,पं.रविकांत मिश्र महंत श्री हनुमान मंदिर रेलवे कारखाना,सत्यप्रकाश शर्मा महंत कुँवर श्री खाती बाबा मंदिर रेलवे कारखाना,इन्द्ररपाल सिंह खनूजा प्रधान गौ सेवा समिति,दीपचंद्र,नरेश मिश्रा,जगदीश कौशल,अनिल सिंह ठाकुर,रविन्द्र शर्मा, हेमंत बड़ौनीय,सुमंत प्रजापति,विश्वनाथ मिश्रा,चंद्रमोहन तिवारी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।