ब्यूटी एण्ड बेलनेस के छात्राओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान आयोजित किया गया
झांसी! व्याख्यान आयोजित सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में चल रही रिवाइज्ड व्यावसायिक शिक्षा योजना के अंतर्गत ब्यूटी एण्ड बेलनेस के अध्यनरत छात्राओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने के क्रम में गेस्ट लेक्चर आयोजित किया गया। जिसमें छात्राओं को रोजगारपरक जानकारी प्रदान की गई। आमन्त्रित अतिथि मेकअप आर्टिस्ट संजना कुशवाहा ने कौशल को निखार कर व्यावसायिकपरक बनाने के संबंध में छात्राओं को जानकारी दी एवं उनके प्रश्नों के उत्तर भी देकर शंका का समाधान किया। ब्यूटी एण्ड बेलनेस प्रशिक्षक प्राची श्रीवास्तव ने छात्राओं को व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करने के उपरांत रोजगार प्राप्त करने में व्यावसायिक शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं का मार्गदर्शन किया एवं ब्यूटी एण्ड बेलनेस से संबंधित भविष्य की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की इनचार्ज प्रधानाचार्य उषा प्रियम्बदा ने छात्राओं का हौसला वर्धन किया और बताया कि ऐसे प्रशिक्षण छात्रों में रोजगार कौशल को और विकसित करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के रंजना, ज्योति सिंह, रूचि पाराशर आदि अध्यापिका एवं छात्रायें उपस्थित रहीं। अन्त में सभी का आभार वोकेशलन ट्रेनर प्राची श्रीवास्तव ने किया।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।