
सैदपुर। क्षेत्र में साइबर ठगों का आतंक बेहद बढ़ गया है। जहां सरकार और पुलिस लगातार आमजन को जागरूक कर रहे हैं, वहीं साइबर ठग हर रोज उनसे भी एक कदम आगे बढ़कर नए-नए तरीकों से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ताजा मामला सैदपुर के जौहरगंज का है। जहां निवासिनी युवती से ऑनलाइन ऑर्डर कैंसिल करने के नाम पर देश की नामी कम्पनी देल्हीवेरी के डिलीवरी बॉय ने सायबर ठगों से मिलीभगत करके उसके खाते से 3 बार में करीब 10 हजार 800 रुपये गायब कर दिए। जिसके बाद पीड़िता ने पहले साइबर हेल्पलाइन व फिर बैंक और अंत में थाने में शिकायत की। हुआ ये कि जौहरगंज निवासिनी युवती वैशाली ने करीब 300 रुपये का ऑनलाइन सामान मंगाया था। कोतवाली में आये वैशाली के भाई प्रतीक केसरी ने बताया कि ऑर्डर किया गया सामान लेकर देल्हीवेरी कम्पनी का डिलीवरी बॉय आया। लेकिन ऑर्डर को कैंसिल करना था, जिसके लिए साइबर ठगों से मिलीभगत करने वाले उक्त डिलीवरी ने एक नम्बर देते हुए कहा कि ये उसके अधिकारी का नम्बर है। उस पर फोन करके आप ऑर्डर कैंसिल कराइये। जब वैशाली ने उस नम्बर पर फोन किया था दूसरी तरफ मौजूद ठग ने एक और नम्बर देते हुए कहा कि आप इस नम्बर पर सिर्फ व्हाट्सअप कॉल करके अपनी समस्या बताइये। जब वैशाली ने व्हाट्सअप कॉल किया तो दूसरी तरफ से एक लिंक भेजकर एक थर्ड पार्टी ऐप इंस्टॉल कराया गया और ऐसा करते ही 3 बार में वैशाली के खाते से 10 हजार 800 रुपये कट गए। ठगी का एहसास होते ही पीड़िता ने साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर शिकायत की। बताया कि उक्त ठग ने किसी थर्ड पार्टी ऐप से लोन लिया था, उसी में लोन का पेमेंट कराया था बताया कि उक्त ठगों का वो व्हाट्सएप नम्बर अब भी बेखौफ चल रहा है।