नक्शे का सांकेतिक फोटो
लोहिया नगर निवासी ने उपजिलाधिकारी को पत्र लिखकर लगाई न्याय की गुहार, 10 दिन बाद भी नहीं हुई कार्रवाई।
नौतनवा/महराजगंज () कस्बे के लोहिया नगर निवासी प्रेमशंकर पाण्डेय ने पूर्व नगर अध्यक्ष पर उनकी जमीन पर अवैध कब्जे का गंभीर आरोप लगाया है।पीड़ित का कहना है कि जिस जमीन पर निर्माण कराया जा रहा है।वह हमारी भूमिधरी की जमीन है, जिस पर जबरन कब्जा किया जा रहा है।
पीड़ित ने बताया कि 21 अगस्त को थाना नौतनवा और तहसील प्रशासन को सूचना देकर अवैध कब्जा रोकने की मांग की थी। लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। पीड़ित के अनुसार थानाध्यक्ष ने कहा कि यदि कोई आदेश लाया जाए तो काम रुकवा देंगे।
प्रेमशंकर पाण्डेय ने उपजिलाधिकारी को पत्र देकर चेतावनी दी है कि यदि उनकी जमीन पर कब्जा हटवाकर उन्हें न्याय नहीं दिया गया तो वह मजबूरन उसी जमीन पर आत्महत्या करने को बाध्य होंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी स्थानीय शासन और प्रशासन की होगी। इस संबंध में पूर्व नगर अध्यक्ष ने बताया कि सभी आरोप निराधार है वह हमारे भाइयों के हिस्से की जमीन है जिस पर आवास बना हुआ है बस हमारी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।
जांच अधिकारी नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि जांच की गई है रिपोर्ट उप जिलाधिकारी को सौपी जाएगी।