30 सितम्बर 2024
———————————–
अन्नदाता किसानों के प्रति संवेदनशीलता बहुत जरुरी: मण्डलायुक्त
किसानों की समस्या का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता
जनपद झांसी में 102387 किसानों को 25 प्रतिशत फसल क्षति का मुआवजा रु0 11.37 करोड़ की धनराशि 23 अक्टूबर तक भुगतान कराने हेतु बीमा कंपनी को दिये निर्देश
जनपद जालौन एवं ललितपुर का डाटा आज ही उपलब्ध होने पर बीमा कम्पनी प्रतिनिधियों को भुगतान सम्बन्धी प्रक्रिया शुरु कराने के निर्देश
खेत तालाब योजना की प्रगति बेहद कम होने पर उप निदेशक भूमि संरक्षण से नाराजगी, एक माह के अन्दर प्रगति में सुधार लाने के निर्देश
लम्पी रोग की रोकथाम हेतु पशुओं के नियमित टीकाकरण कराने के निर्देश
क्षेत्रीय किसानों की मांग के अनुसार पानी की उपलब्धता हेतु रोस्टर/कार्ययोजना उपलब्ध करायें
खाद बिक्री पर किसानों से ओवर रेटिंग करने पर उर्वरक विक्रेताओं पर होगी सख्त कार्यवाही
ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक विद्युत फीडर पर लोड सम्बन्धी विवरण डाटा उपलब्ध कराने के निर्देश
झांसी मण्डल में मृदा स्वास्थ्य कार्ड 23 हजार का लक्ष्य पूर्ण, ब्लाॅकवार मृदा स्वास्थ्य डाटा उपलब्ध करायें
झांसी: मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे ने कमिश्नरी सभागार में किसानों की समस्याओं के निस्तारण हेतु कृषि, सिंचाई, विद्युत, भूमि संरक्षण, मृदा स्वास्थ्य, सहकारिता, उद्यान, पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ मण्डलीय समीक्षा करते हुये कहा कि अन्नदाता किसानों के प्रति संवेदनशीलता बहुत जरुरी है। उन्होने कहा कि किसानों की समस्या का निस्तारण शासन की प्राथमिकता में सम्मिलित है, मा0 मुख्यमंत्री जी स्वयं निगरानी कर रहे हैं। वर्तमान समय में अतिवृष्टि से हुई फसलों के नुकसान का मुआवजा उपलब्ध कराने हेतु शासन-प्रशासन कटिबद्ध है।
मण्डलायुक्त ने समीक्षा के दौरान जनपद झांसी में 102387 किसानों को 25 प्रतिशत फसल क्षति का मुआवजा रु0 11.37 करोड़ की धनराशि 23 अक्टूबर तक भुगतान कराने हेतु बीमा कंपनी को निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त जनपद जालौन एवं ललितपुर का डाटा आज ही उपलब्ध होने पर बीमा कम्पनी प्रतिनिधियों को भुगतान सम्बन्धी प्रक्रिया तत्काल शुरु कराने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने झांसी मण्डल के तीनों जनपदों में खेत तालाब योजना की प्रगति बेहद कम होने पर उप निदेशक भूमि संरक्षण से नाराजगी व्यक्त करते हुये, एक माह के अन्दर प्रगति में सुधार लाने हेतु कड़े निर्देश दिये। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि यदि एक माह के अन्दर सुधार नहीं आता है तो सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होने उप निदेशक भूमि संरक्षण को निर्देश दिये कि उद्यान विभाग से डाटा लेकर किसानों से सम्पर्क स्थापित कर खेत तालाब योजना की लक्ष्य प्राप्ति हेतु कार्ययोजना 07 अक्टूबर तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
मण्डलायुक्त ने नहरों के संचालन पर सिंचाई विभाग के अभियंता को निर्देश दिये कि क्षेत्रीय किसानों की मांग के अनुसार पानी की उपलब्धता हेतु रोस्टर/कार्ययोजना उपलब्ध करायें, जिसके अन्तर्गत मण्डल में नहरों का विवरण प्रत्येक नहर से कितने हेक्टेयर भूमि सिंचित होती है, इसके अतिरिक्त किसानों द्वारा पानी की मांग के अनुरुप वैकल्पिक व्यवस्था भी उपलब्ध करायें।
मण्डलायुक्त ने विद्युत आपूर्ति की समीक्षा करते हुये ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित प्रत्येक विद्युत फीडर पर लोड सम्बन्धी विवरण डाटा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये, जिसके अन्तर्गत प्रत्येक विद्युत फीडर पर उत्तरदायी अभियंता का विवरण, थाना क्षेत्र उपलब्ध करायें, रबी फसल अभियान के दौरान सिंचाई/विद्युत की समस्या आने पर दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
मण्डलायुक्त ने खाद बिक्री पर किसानों से ओवर रेटिंग की शिकायत मिलने पर उर्वरक विक्रेताओं के विरुद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये।
झांसी मण्डल में मृदा स्वास्थ्य सम्बन्धी समीक्षा के दौरान सहायक निदेशक द्वारा बताया गया कि मण्डल में मृदा स्वास्थ्य कार्ड 23 हजार का लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है। इस पर मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि ब्लाॅकवार मृदा स्वास्थ्य डाटा उपलब्ध करायें, जिससे क्षेत्रीय किसानों को मृदा स्वास्थ्य के अनुसार खाद- बीज़ की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जा सके।
मण्डलायुक्त ने पशु पालन विभाग को पशुओं मे लम्पी रोग की रोकथाम हेतु पशुओं के नियमित टीकाकरण कराने के निर्देश दिये। बैठक में नलकूप विभाग द्वारा अवगत कराया गया है कि 962 नलकूप संचालित है।
बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त श्री ऋषिमुनि उपाध्याय, संयुक्त कृषि निदेशक डाॅ0 एल0बी0 यादव, उप निबन्धक सहकारिता अजीत कुमार सिंह, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या एस0एन0 त्रिपाठी, उप निदेशक उद्यान विनय कुमार, अधीक्षण अभियंता विद्युत चन्द्रजीत प्रसाद, सहायक निदेशक मृदा स्वास्थ्य उपमा गौतम, सिंचाई अभियंता सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
———————————–
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।