नौतनवां/महराजगंज (आज): कस्बे के मधुबन नगर में बिजली के संपर्क में आने से एक सारस पक्षी की मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मृत सारस का पंचनामा तैयार कर अंतिम संस्कार किया। सारस को उत्तर प्रदेश का राजकीय पक्षी घोषित किया गया है, इसलिए इस घटना को लेकर वन विभाग ने सतर्कता बरतने की अपील की है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से बिजली लाइनों को सुरक्षित बनाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। इस संबंध में उत्तरी चौक रेंज के घोड़हवा बीट फारेस्टर जितेन्द्र गौड़ ने बताया की राजकीय पक्षी सरस के मौत की सूचना नौतनवा से मिली थी।जहां वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर मृत पक्षी के को दफना दिया।