कन्नौज:नगर पालिका स्थापना उत्सव में जिलाधिकारी ने स्वच्छता की दिलाई शपथ।

Himanshu Dwivedi

November 21, 2024

कन्नौज:नगर पालिका स्थापना उत्सव के अवसर पर पहुंचे जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर नगर वासियों को इससे बचने के उपाय बताए।जिलाधिकारी ने नगर पालिका स्थापना उत्सव में शामिल सभी नगर वासियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।वहीं राजस्थान के नागौर जिले से आए कलाकारों ने नगर पालिका स्थापना उत्सव के मंच पर कठपुतली नृत्य दिखा बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओं का संदेश दिया।कलाकारों ने यातायात नियमों के पालन को लेकर भी नाटक प्रस्तुत कर जनता को हेलमेट और सीट बेल्ट की उपयोगिता समझाई।इस अवसर पर जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला के साथ उप जिलाधिकारी उमाकांत तिवारी,नगर पालिका अध्यक्ष मनोज दुबे,अधिशाषी अभियंता सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।

वहीं नगर पालिका उत्सव में पहुंचे व्यापारियों ने शहर के पूर्वी बाईपास पर लगते जाम से निजात के लिए लालू गुप्ता की अध्यक्षता में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप उसका निराकरण करने की मांग की।

Share