
खानपुर: थाना खानपुर पुलिस टीम द्वारा अपने बेटे की चाकू मारकर हत्या करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार,अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 22.07.2025 मंगलवार को चेकिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि थाना खानपुर के ग्राम बहेरी निवासी सहाबुद्दीन उर्फ पप्पू नट पुत्र खैरुल्ला नट उम्र करीब 54 वर्ष द्वारा नहाने के पानी को लेकर हुए विवाद में अपने ही पुत्र सलमान (नट) पुत्र पप्पू (नट) उम्र करीब 32 वर्ष को कई बार चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था । इलाज के लिए जिला चिकित्सालय गाजीपुर पहुँचने पर चिकित्सकों द्वारा सलमान को मृत घोषित कर दिया गया। उक्त के सम्बन्ध में मृतक की पत्नी रूक्शाना द्वारा थाना खानपुर में लिखित तहरीर देकर मु0अ0सं0 213/25 धारा 103(1) बीएनएस बनाम सहाबुद्दीन उर्फ पप्पू पुत्र खैरूल्ला निवासी ग्राम बहेरी थाना खानपुर पंजीकृत कराया गया ।पुलिस ने शव को कब्जा मे लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया व अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है । विवेचना के क्रम में पुलिस टीम मौके पर पहुँची तो मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित नामजद/वांछित अभियुक्त सहाबुद्दीन उर्फ पप्पू उपरोक्त घर पर मौजूद मिला, जिसे मौके से आज दिनांक 23.07.2025 बुधवार को गिरफ्तार किया गया। घटनास्थल से 1 चाकू जो जानवर का हलाला किया जाता था बरामद कर पुलिस ने कब्जा में ले लिया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।