नौतनवा/महराजगंज():79वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे कस्बे में ध्वजारोहण कर देशभक्ति गीतों के साथ आजादी का जश्न मनाया गया।इसीक्रम में राजीव गांधी पी जी कॉलेज में मुख्य अतिथि प्रबंधक डॉ. अजीत मणि त्रिपाठी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के तस्वीर पर फूलों की माला चढ़कर उन्हें नमन कर याद किया,ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गान गाया, और सभी ने झंडे को सलामी दी। इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, अमर शहीद जवानों और भारत माता के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा।
इस अवसर पर प्रबंधक डॉ अजीत मणि त्रिपाठी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान की गाथा के बारे में बताया और देश के गौरव व सम्मान के लिए सभी छात्र एवं छात्राओं को हमेशा तैयार रहने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान कार्यवाहक प्राचार्य जय प्रकाश त्रिपाठी, प्रकाश चन्द मिश्र, डा० अर्चना पाण्डेय, डा० अखिलेश प्रसाद,डा० छेदीलाल प्रजापति,हरिशचन्द्र पाण्डेय,रमाशंकर थादव रमेश चौधरी,ब्यास कुमार शर्मा,प्रेम सागर चौधरी, अमरावती जायसवाल, प्रियंका जायसवाल,तूलबहादुर थापा,नन्द किशोर मिश्र,जगवन्त वर्मा,जगरनाथ यादव, संगीता, एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।