बालिकाओं को स्कूल यूनिफॉर्म के स्वेटर देकर धन्य हुआ सनशाइन क्लब
झांसी! सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज सदर में हुआ क्लब धन्य)
सनशाइन क्लब झांसी के तत्वावधान में अध्यक्ष विनोद अग्रवाल यूको बैंक के दिशा निर्देशन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेन्द्र डालमिया की अध्यक्षता , छावनी संघ चालक मान. सुरेन्द्र खंडेलवाल के मुख्य आतिथ्य , क्लब के संस्थापक अशोक अग्रवाल काका के सानिध्य , प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ कृष्ण मोहन अग्रवाल व विद्यालय की प्रिंसिपल मा. निधि चौहान के निर्देशन व वीनू डालमिया के कार्यक्रम संयोजन में आज सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज सदर बाजार में स्कूल यूनिफॉर्म के बयालीस स्वेटर्स बालिकाओं को वितरित करते हुए क्लब धन्य हुआ।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।