श्रीमद् भागवत कथा पुराण आयोजन में लक्ष्य की अनोखी पहल की शुरुआत

Ranjeet Rathor

May 31, 2025

पुष्पेन्द्र रैकवार कि रिपोर्ट

  • ग्राम मगरोन में चल रही श्रीमद् भागवत कथा महापुराण के आयोजन में जिसका आयोजन सेमरा रामनगर के मुक्कदम परिवार द्वारा किया जा रहा आज अंतिम दिन सुदामा चरित्र का वर्णन हुआ जिसमें कथावाचक पंडित शास्त्री अंकित तिवारी जी द्वारा बहुत ही मनमोहक सुदामा चरित्र का वर्णन किया गया
  • जिसे सुनकर लोगों की आंखें नम हो गई बताया कि मित्रता ऐसी होनी चाहिए मित्रता हमेशा भगवान श्री कृष्णा और सुदामा जैसी होनी चाहिए वही सच्चा मित्र है
  • सुदामा सिर्फ पांच घरों में विक्षा मांगते थे कथा व्यास ने कहा कि जब भी मित्र कष्ट में हो सब कुछ छोड़ उसके कष्ट निवारण में लग जाना चाहिए और मित्र को आभास भी ना हो साथ में यहीं पर लक्ष्य शिक्षा एंड रात को फाउंडेशन के द्वारा एक अनोखी पहल की शुरुआत की गई लक्ष्य प्रांत प्रचारक रूपेंद्र सिंह ने पंडित अंकित शास्त्री को हेलमेट पहनाया और कथा में उपस्थित आए हुए श्रद्धालुओं से निवेदन किया कि हम सभी एवं अपने परिवारजनों को दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट के यात्रा न करेंगे ना करने देंगे रूपेंद्र सिंह ने माता एवं बहनों से निवेदन किया माताएं बहने बच्चों एवं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत उपवास करती है
  • यदि आप लोग ठान ले की घर के किसी भी व्यक्ति को बिना हेलमेट के यात्रा पर नहीं निकलने देना है तो कोई भी व्यक्ति बिना हेलमेट के नहीं निकल पाएगा कथा श्रवण करने वाली माता बहनों ने कसम खाई की अब बिना हेलमेट के घर के सदस्य को बाइक से यात्रा नहीं करने देंगे लक्ष्य शिक्षा एंड राहत कोष फाउंडेशन अमरपाल सिंह लोधी आईआरएस जॉइंट कमिश्नर भारत सरकार के संरक्षण में कार्य करता है
  • जो शिक्षा के प्रचार प्रसार एवं वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण सुरक्षा एवं जागरूकता तथा यातायात जागरूकता का कार्य करता हैलक्ष्य दमोह मध्य प्रदेश के द्वारा शादी समारोह में 100 हेलमेट वितरण कर लोगों को जागरूक करने की योजना का आज से शुभारंभ किया गया बाईक की चाबी बाद में ,हेलमेट पहले हाथ में।।
Share