सीमावर्ती क्षेत्र में तस्करी पर प्रहार, भारी मात्रा में कपड़े बरामद

नौतनवा/महराजगंज (): सीमावर्ती क्षेत्र में तस्करी को रोकने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में रविवार को सुबह लगभग 11:30 बजे नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस, प्रशासन और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की संयुक्त टीम ने कस्बे के बहादुर शाह नगर स्थित एक मकान पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में कपड़ों के बंडल बरामद किए गए, जिनकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है। बरामद माल को अग्रिम कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है।
छापेमारी के दौरान टीम ने 1152 पीस लेडीज सूट और 102 पीस थान का कपड़ा बरामद किया, जो कुल मिलाकर 16 गट्ठरों में रखा गया था। सूत्रों के अनुसार, यह माल नेपाल सीमा में अवैध तस्करी के जरिये पहुचना था। हालांकि, इस कार्रवाई में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस ने मकान मालिक और अन्य संलिप्त लोगों की जाँच शुरू कर दी है।
इस संयुक्त अभियान से तस्करों में हड़कंप मच गया है। सीमावर्ती इलाकों में बढ़ती तस्करी को देखते हुए प्रशासन ने निगरानी और गश्त तेज कर दी है। नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि तस्करी को रोकने के लिए लगातार ऐसी कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी में 16 कपड़ों के गट्ठर को बरामद किया गया है।जिसे अग्रिम कार्रवाई हेतु कस्टम के सुपुर्द किया गया है। तस्करो के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे है।

Share