सिधौना सैदपुर: पोखरा में टूटकर गिरा जर्जर हो चुका हाईटेंशन तार, 2 भैंसों की मौत, 2 गंभीर रूप से झुलसीं

RK.Bindra

July 17, 2025

सिधौना सैदपुर: खानपुर थानाक्षेत्र के शिवदासपुर स्थित पोखरा गांव में हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से वहां चर रही 4 भैंसें गंभीर रूप से झुलस गईं और कुछ ही देर में दो की मौत हो गई। घटना के बाद किसान रोने लगा। इसके बाद झुलसी दोनों भैंसों का उपचार कराया गया। क्षेत्र के सौना उपकेंद्र से पूरे क्षेत्र में आपूर्ति की जाती है। पोखरा निवासी राजकुमार यादव की लाखों रूपए कीमत की कुल 4 भैंसें घर के बाहर बंधी थीं। इस बीच वहां ऊपर से गुजर रहा जर्जर हो चुका हाईटेंशन तार टूटकर भैंसों पर ही गिर पड़ा। जिसके चलते चारों भैंस झुलस गए और जब तक आपूर्ति बंद की जाती, 2 भैंसों की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद हड़कंप मच गया। किसी तरह दोनों झुलसी भैंसों को उपचार के लिए ले जाया गया।

Share