- कुलदीप त्रिपाठी
आनंदपुर विदिशा । शनिवार को हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी का आयोजन किया गया ,कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक परंपरा के अनुसार मंगलाचरण के साथ किया गया ।
हिंदी दिवस का मुख्य विषय हिंदी हिंदू हिंदुस्तान रहा प्राचार्य शिव त्रिपाठी द्वारा हिन्दी भाषा की प्राचीनता एवं उसके सार्वभौमिक प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला गया । शिक्षक कुलदीप पांडेय एवं शिवनरेश द्वारा हिन्दी भाषा की जननी संस्कृत भाषा के साथ संबध को दर्शाया गया ।सभा के अग्रिम क्रम में शिक्षिका सुश्री सृष्टि जादौन द्वारा हिन्दी गीत प्रस्तुत किया गया। बाह्य अतिथि के रूप में पधारे शिक्षक श्री चंद्रेश भार्गव द्वारा भी हिन्दी भाषा पर अपने विचार प्रस्तुत किए गए । सभा के अग्रिम क्रम में शिक्षक गौरव शर्मा जी एवं प्रदीप शुक्ल तथा अमित कुशवाह जी द्वारा भी अपने विचार व्यप्त किए गए । सभी छात्रों द्वारा भी गीत/संभाषण/कविताओं का पाठ किया गया । सभा का संचालन शिक्षक कुलदीप पांडेय द्वारा किया गया तथा आभार एवं समापन शिक्षक शिवनरेश गौतम द्वारा किया गया। अंत में शांति मंत्र के साथ हिंदी दिवस के कार्यक्रम को समाप्त किया गयाश्री सद्गुरु संकल्प संस्कृत वेद विद्या पीठ में हिंदी दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन
आनंदपुर विदिशा । शनिवार को हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी का आयोजन किया गया ,कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक परंपरा के अनुसार मंगलाचरण के साथ किया गया ।
हिंदी दिवस का मुख्य विषय हिंदी हिंदू हिंदुस्तान रहा प्राचार्य शिव त्रिपाठी द्वारा हिन्दी भाषा की प्राचीनता एवं उसके सार्वभौमिक प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला गया । शिक्षक कुलदीप पांडेय एवं शिवनरेश द्वारा हिन्दी भाषा की जननी संस्कृत भाषा के साथ संबध को दर्शाया गया ।सभा के अग्रिम क्रम में शिक्षिका सुश्री सृष्टि जादौन द्वारा हिन्दी गीत प्रस्तुत किया गया। बाह्य अतिथि के रूप में पधारे शिक्षक श्री चंद्रेश भार्गव द्वारा भी हिन्दी भाषा पर अपने विचार प्रस्तुत किए गए । सभा के अग्रिम क्रम में शिक्षक गौरव शर्मा जी एवं प्रदीप शुक्ल तथा अमित कुशवाह जी द्वारा भी अपने विचार व्यप्त किए गए । सभी छात्रों द्वारा भी गीत/संभाषण/कविताओं का पाठ किया गया । सभा का संचालन शिक्षक कुलदीप पांडेय द्वारा किया गया तथा आभार एवं समापन शिक्षक शिवनरेश गौतम द्वारा किया गया। अंत में शांति मंत्र के साथ हिंदी दिवस के कार्यक्रम को समाप्त किया गया
Share