ब्लॉक श्रीदत्तगंज सभागार में योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए सेमिनार का आयोजन

✍🏻 रिपोर्ट– राम प्रकाश वर्मा

बलरामपुर। ब्लॉक श्रीदत्तगंज सभागार में योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए सेमिनार का आयोजन खंड विकास अधिकारी के अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम में मुख्यतिथि के तौर पर एसडीएम सदर मौजूद रहें। 

     एसडीएम सदर संजीव कुमार ने समस्त सचिव, सहायक विकास अधिकारी, लेखपाल व ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर फार्मर रजिस्ट्री जीरो पॉवर्टी सर्वे फैमिली आईडी की जानकारी दी। कहा कि प्रदेश सरकार ने एक नई योजना शुरू की है जिसका नाम है “एक परिवार एक पहचान” या फैमिली आईडी योजना, इस योजना के तहत राज्य के हर परिवार को एक विशेष पहचान संख्या दी जाएगी। इस आईडी के जरिए परिवार को सरकार की 70 से ज्यादा योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा।

      बीडीओ मोहित दुबे ने बैठक में पीएम सूर्यघर योजना, पीएम आवास योजना आदि के बारे में जानकारी देते हुए फार्मर रजिस्ट्री जीरो पॉवर्टी सर्वे फैमिली आईडी की प्रगति की समीक्षा की तथा प्रगति में सुधार के लिए कहा। इस अवसर पर ज़िला कृषि अधिकारी प्रकाश चंद्र विश्वकर्मा, अधीक्षक डॉ. अनुराग पांडेय, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह सहित ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

Share