सैदपुर ग़ाज़ीपुर : सपा प्रदेश अध्यक्ष के काफिले में शामिल गाड़ी पर हसनपुर में हमला

RK.Bindra

July 16, 2025

सैदपुर। थानाक्षेत्र के हसनपुर में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के काफिले में शामिल पूर्व बीडीसी की गाड़ी पर मंगलवार की दोपहर डेढ़ बजे समाजवादी पार्टी के ही लोगों ने निजी कारणों से पथराव व लाठी डंडे से हमला कर दिया और फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित वहां से अपनी जान बचाकर भागते हुए सैदपुर कोतवाली में आये। जहां उन्होंने पुलिस से शिकायत की है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल मंगलवार को मैनपुर गांव में आए थे। वहां कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान महमदपुर निवासी पूर्व बीडीसी व सपा नेता कृष्णकुमार यादव भीम से कुर्सी को लेकर मामूली विवाद हो गया। जिसके बाद मामला शांत हो गया। इस बाबत कृष्णकुमार ने कोतवाली में आकर आरोप लगाया कि उसी कुर्सी को लेकर हुए विवाद में प्रधान द्वारा अपने घर से व अन्य कुछ लोगों को बुला लिया गया। जब वो वहां कार्यक्रम से प्रदेश अध्यक्ष के काफिले के पीछे मंगलवार की दोपहर डेढ़ बजे निकले तभी हसनपुर में बाइक सवार उक्त लोग हाथों में पत्थर, डंडे आदि लेकर हमें दौड़ाने व गाड़ी पर हमला करते हुए रूकने का इशारा करने लगे। कथित रूप से आरोप लगाया कि उनके कमर में उन्होंने असलहे भी देखे। गाड़ी पर हमला करने के दौरान गाड़ी में सवार भीम सहित अन्य लोग खुद को बचाते हुए वीडियो बनाने लगे और चालक ने बिना गाड़ी रोके उसे लेकर थाने आ गया। जिसके चलते हमलावर पीछे से ही फरार हो गए। घटना के बाद थाने में सपाईयों की भीड़ जुट गई। भीम ने बताया कि कुर्सी के विवाद को लेकर ही हम हमला कराया गया। कहा कि अगर चालक गाड़ी भगाकर थाने नहीं ले आता तो हमारे साथ कुछ भी अहित व बुरा हो सकता था। इस बाबत कोतवाल ने बताया कि इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

Share