पथरिया ग्राम केवलारी में श्रवण माह के पावन अवसर पर दूसरे सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक एवं शिवलिंग निर्माण

Ranjeet Rathor

July 23, 2025

श्रवण माह में गूंजे ओम नमः शिवाय की गूंज

  • पथरिया से प्रमोद शर्मा कि रिपोर्ट
  • श्रवण माह के पावन अवसर पर शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक का आयोजन दमोह जिले की पथरिया ग्राम केवलारी में श्रवण माह के पावन अवसर पर दूसरे सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक एवं शिवलिंग निर्माण किया जा रहा है प्राचीन काल मंदिर यज्ञशाला कुटीर पर महिलाएं छोटी-छोटी बच्चियों व पुरुष ने बढ़-चढ़कर शिवलिंग निर्माण में भाग लिया एवं पुनः अर्जित किया
  • ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय हर हर भोले नमः शिवाय का नाम लेकर भक्त जनों ने बड़े ही आस्था विश्वास के साथ शिवलिंग निर्माण किया एवं यह यज्ञ शाला मंदिर बहुत ही प्राचीन काल बताई जा रही है जिसमें गणेश जी की स्थापना की गई थी इस यज्ञशाला को बने करीब 100 वर्ष हो गए यहां के बुजुर्ग बताते हैं कि यह यज्ञशाला का निर्माण समस्त ग्रामवासी की सहयोग से किया गया था उसके बाद भगवान भोलेनाथ की आरती वंदन करकेवलारी के पास सजली नदी मैं विसर्जन किया गया
  • यहां के पंडा लखन लाल सिंह ने बताया किया है यज्ञशाला मंदिर बहुत ही प्राचीन काल का है जिसमें आए दिन भक्तों द्वारा पुण्य प्रताप होते हैं एवं पूजा वंदन की जाती है पं शंकर लाल तिवारी जी द्वारा शिवलिंग निर्माण मंत्र उच्चारण वेद ध्वनि के द्वारा शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक निर्माण करवाया गया है
Share