एथलेटिक्स प्रतियोगिता मे राउमावि भोजारिया ने गोल्ड, सिल्वर व कांस्य के 20 पदक प्राप्त किए।
अचलाराम जाखङ राजस्थान। चौहटन उपखंड क्षेत्र के राउमावि भोजारिया की नो छात्रोंओ और एक छात्रा का राज्य स्तर पर चयन हुआ जिले में हो रही खेलकूद प्रतियोगिता में राउमावि भोजारिया ने 17 व 19 वर्ष छात्रा वर्ग में जिले में चैंपियनशिप ट्रॉफी तृतीय स्थान प्राप्त की जिला स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता अंडर 14 छात्रा वर्ग में रूपी चारण पुत्री श्री पदमदान चारण ने 100 मीटर व 200 मीटर में गोल्ड मेडल प्राप्त किया और 400 मीटर में कांस्य पदक प्राप्त किया तथा प्रमिला द्रविड़ पुत्री श्री पाचराम द्रविड़ ने 400 मीटर में सिल्वर मेडल प्राप्त किया तथा रवीना द्रविड़ पुत्रीश्री पीथाराम द्रविड़ ने 600 मीटर में सिल्वर मेडल प्राप्त किया और जिला स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 19 वर्षीय में छात्रा वर्ग में एक नन्ही सी बच्ची मात्र 12 वर्ष की जिसका नाम तीजी राजपुत सोढ़ा पुत्र श्री बलबीर सिंह सोढ़ा ने बड़ी-बड़ी लड़कियों को पछाड़ दिया देते हुए 3000 मी वह 1500 मीटर में गोल्ड मेडल प्राप्त किया और वहां पर उपस्थित निर्णायक कार्मिकों व दलप्रभारी व दर्शकों का मन मोहित कर दिया 12 साल की बच्ची ने सभी की आवाज और जुबान पर एक ही नाम था दौड़ो तो तीजी बाई जैसी हो इसकी तारीफ के लिए लोगों के पास कुछ शब्द ही नहीं रहे l और दीपू कागा पुत्री श्री पेमाराम कागा ने 800 मीटर में सिल्वर मेडल तथा 3000 और ₹1500 मीटर में कांस्य पदक प्राप्त किया l कविता बाई पुत्री श्री सवाई राम मेघवंशी ने 200 मीटर में सिल्वर मेडल और 800 में गोल्ड मेडल प्राप्त किया ममता चारण पुत्री श्री पदम दान चारण ने भी 400 मीटर में सिल्वर मेडल प्राप्त किया तथा 19 वर्षीय छात्र वर्ग में सुरेश कुमार पुत्र श्री हमीराराम कागा ने 3000 मीटर व 1500 मीटर में सिल्वर मेडल प्राप्त किया जिला स्तरीय 17 वर्षीय छात्रा वर्ग में रमली मेघवंशी पुत्री श्री जोगाराम मेघवंशी 3000 व 1500 मीटर में गोल्ड मेडल प्राप्त किया तथा 800 मीटर में सिल्वर मेडल प्राप्त किया कमलेशी मेघवंशी पुत्री श्रीकाना राम जी ने , 400 मीटर व 800 मीटर में गोल्ड मेडल प्राप्त किया था इन सभी छात्र छात्रोंओ का राज्य स्तर पर चयन भोजारिया गांव में खुशी का महोल और प्रतिभागियों ने विद्यालय व गांव का नाम पूरे बाड़मेर जिले में गूंजा दिया जो यह भोजारिया_भोजारिया हो रहा है तथा यह भी कहा जा रहा है कि रा उ मा वि भोजारिया के बच्चे खेल में तगड़े वह अच्छे हैं तो इसके पीछे सालों की मेहनत है इस मेहनत के पीछे एक शख्सियत का महत्वपूर्ण योगदान है जाहिर शब्दों में कहा जाए तो ये सब इस शख्सियत का कमाल है जिनके मार्गदर्शन वह कड़ी मेहनत के बदौलत ही इन छात्र-छात्राओं ने यह मुकाम हासिल किया उस शख्सियत का नाम कोच मुकेश गुर्जर है जो कुचामन सिटी नागौर के निवासी है