वीर भूमि के राहुल खंताल बन रहे किसानों के सारथी
झांसी! बुंदेलखंड की वीर भूमि झांसी के निवासी राहुल खंताल किसानों के लिए सारथी बनने का काम कर रहे हैं। जी हां आप सही सुन रहे हैं, राहुल खंताल ने किसानों की परेशानी को भांपते हुए आधी रात मूंगफली केंद्र पर पहुंच कर रियल्टी टेस्ट किया। राहुल के अनुसार भाजपा शासन में किसानों के लिए जहां एक और 6783 रुपए की एमएसपी रखी है वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसको पलीता लगा रहे हैं।लेकिन अब इन सभी व्यवस्थाओं को ठीक करने के लिए आला अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया जा चुका है। इसको लेकर शासन और प्रशासन से वार्ताओं का दौर जारी है। जैसा कि राहुल बुंदेलखंड की राजनीति का उभरता हुआ चेहरा है और समाज सेवा में भी यह नए आयाम बना रहे है। तो दिनों दिन ये आम जनता के हृदय में अपनी अलग ही छाप छोड़ रहे हैं। राहुल का कहना है कि वे न केवल भारतीय संस्कृति से जुड़े रहना चाहते हैं बल्कि वे राजनीति के क्षेत्र में आगे बढ़कर अपनी जनता के लिए विकास करना चाहते हैं। मौजूदा समय में मूंगफली का क्रय विक्रय सुर्खियों का विषय बना हुआ है। ऐसे में राहुल आधी रात तक किसानों की मदद कर रहे हैं।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।