झांसी महानगर:घरों को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोरों को पुलिस ने दबोचा

झांसी। एसएसपी के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत स्वाट व थाना शहर कोतवाली पुलिस ने शातिर चोर गिरोह को दबोच कर दर्जनों चोरियों की घटनाओं का खुलास किया है। पुलिस ने पकड़े गए चोर गिरोह के कब्जे से एक कार ओर लोहे को रॉड सहित सोने चांदी के जेवरात और नकदी बरामद की है। इस खुलासे में एक साल पूर्व हुई चोरी की घटना का भी खुलासा हुआ है। मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई दिनों से हो रही लगातार चोरियों की घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए पुलिस टीमों को चोर गिरोह को दबोच कर खुलासा करने के निर्देश दिए थे। इन निर्देशों पर स्वाट और कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पंचवटी कॉलोनी के पास से चार संदिग्धों को दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए संदिग्धों ने अपने नाम पंजाब के लुधियाना निवासी वीरेंद्र उर्फ भोला, जसबीर सिंह, हरियाणा के कुरुक्षेत्र निवासी राजू पंजाब के बागा पुराना निवासी राजेश बताया। पुलिस ने इनसे गहनता से पूछताछ की तो इन्होंने बताया कि वह लोग दिन भर घूम घूम कर रेकी करते है और मौका मिलते ही सूने घरों को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते हुआ। इन्होंने चार चोरियों की घटनाओं को स्वीकार किया। इन्होंने एक वर्ष पूर्व अयोध्यापुरी कॉलोनी निवासी राजेश साहू के घर की चोरी की घटना का जुर्म स्वीकार किया। साथ ही अभी हाल ही में पंचवटी कॉलोनी में रेलवे में कार्यकर्ता महिला कर्मचारी के घर हुई चोरी की घटना तथा दो अन्य चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से सोने चांदी के जेवरात सहित नौ लाख कीमत का माल ओर चार पहिया गाड़ी बरामद की है।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।

Share