शकील अहमद
सरोजनीनगर, लखनऊ । राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर के बिजनौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत महिला पूजा लोधी के मर्डर में नामजद शातिर अभियुक्त सूरज यादव को गिरफ्तार किया गया है। सूरज पर हत्या का मुकदमा दर्ज था, बिजनौर की घसियारी मंडी निवासी पूजा लोधी के मर्डर का आरोपी सूरज यादव पिछले रविवार को पूजा लोधी के मर्डर के बाद से मोबाइल बंद कर फरार था।
मृतका के पति दिनेश लोधी द्वारा सूरज यादव को नामजद किया गया था। 16 फरवरी रविवार को बिजनौर के सीआरपीएफ गेट नंबर 1 के सामने सरयू बिहार कॉलोनी में धनंजय पांडे के मकान में पूजा लोधी का शव शाम 5:बजे बेड पर पड़ा मिला था। उसके गले में कसाव के निशान थे। श़व को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था।
जानकारी में आया था कि मोहनलालगंज क्षेत्र का सूरज यादव यहां पर किराए का कमरा लेकर पूजा लोधी के साथ रह रहा था। पिछले 6 दिनों से डीसीपी सर्विलांस टीम, क्राइम टीम व थाना बिजनौर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। हत्या आरोपी न्यायालय में आत्म समर्पण करने की फिराक में था। सूरज यादव की गिरफ्तारी पर डीसीपी दक्षिणी द्वारा हत्याकांड के अनावरण में लगी टीम को ₹25000 नगद देकर पुरस्कृत किया।