झांसी महानगर:आगामी त्योहारों को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निकले सड़कों पर,सोशल मीडिया पर भ्रामक झूठी खबर फलाने से बचने हेतु लोगों को दी गयी हिदायत

झांसी 05 जुलाई 2025

झांसी SSP द्वारा आगामी त्यौहारों को लेकर भारी पुलिस के बल के साथ नगर क्षेत्र में की गयी पैदल गश्त

मीडिया के माध्यम से आगामी त्यौहारों की जनपद वासियों को दी गयी शुभकामना

पैदल गश्त के दौरान त्यौहारों को लेकर की गई तैयारियों का लिया गया जायजा, सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश

सोशल मीडिया पर भ्रामक झूठी खबर फलाने से बचने हेतु लोगों को दी गयी हिदायत

आगामी त्यौहारों लेकर जनपद में तैयारियाँ पूर्ण, अधिकारियों/कर्मचारियों को सतर्कता बरतने के दिये गये निर्देश

झांसी SSP बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा भारी पुलिस बल के साथ आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत नगर क्षेत्र में थाना नवाबाद व कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत पैदल गश्त कर आगामी त्यौहारों को लेकर की गयी तैयारियों का जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही मीडिया के माध्यम से जनपद वासियों को आगामी त्यौहारों की शुभकामनायें दी गयी। लोगों से सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर न फलाने की अपील करते हुये चेतावनी दी गयी कि यदि किसी के द्वारा भ्रामक अथवा झूठी खबर फैलाकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का कुत्सित प्रयास किया जाता है, तो सम्बन्धित के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर प्रभावी विधिक कार्यवाही की जायेगी। आगामी त्यौहारों को लेकर जनपद में समस्त तैयारियाँ पूर्ण कर ली गयी है, सभी अधिकारियों को सतर्कता बरतने की हिदायत दी गयी।

टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।

Share