झांसी महानगर:कुरैशी समाज की 12 वर्ष की लड़की की गुमशुदगी हल्की धाराओं में दर्ज करने को लेकर समाज के लोग पहुंचे वरिष्ट पुलिस अधीक्षक कार्यालय

नाबालिक के अपहरण व घिनौनी कृत आसंख्या सगीन धाराओं में मुकदमा की मांग

झांसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए सद्दाम पुत्र श्री अफसर बाहर ओरछा गेट निवासी ने बताया 28/02/2025 को समय करीब 11 बजे दिन सद्दाम की छोटी बहिन उम्र लगभग 12 वर्ष घर के पास स्थित किराने की दुकान पर सामान लेने गयी थी काफी समय तक बहन घर वापस नहीं आयी प्रार्थी की पत्नी बहिन आलिया की आसपास तलाश करती रही लेकिन बहन आलिया का कोई पता नहीं चला सद्दाम को पत्नी ने फोन पर सूचना दी तब घर आया तथा बहन आलिया की आस पास व रिश्तेदारों में भी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला रात्रि के करीब 10 बजे सद्दम के पडोस में रहने वाले ताहिर व रहीश ने प्रार्थी को बताया कि हमने तुम्हारी बहन आलिया को शाम लगभग 5-6 बजे के बीच गोविन्द चौराहा के पास मुहल्ले के हिंदूवादी संगठनों से जुड़े आंकाश उर्फ जीत सिंह, वीरेन्द्र सिंह, पुत्रगण भवानी सिंह के साथ जाते हुये देखा था। इसके बाद ने आकाश उर्फ जीत सिंह के घर पर जाकर आकाश के बारे में पता किया तो आकाश के घर पर ताला लगा मिला आकाश का भी तभी से कोई पता नहीं चल पा रहा है। प्रार्थी को पूरा यकीन हो गया है कि प्रार्थी की नाबालिग बहन आलिया को मुहल्ले के आकाश सिंह उर्फ जीत, भाई वीरेन्द्र सिंह निवासीगण बाहर ओरछागेट थाना कोतवाली झॉसी अपहरण कर ले गये हैं। जिसकी सूचना थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को दी थी लिखित दी थी और पुलिस ने हल्की धारा में हल्की धारा में मुकदमा 0071/25/दर्ज किया है एक सप्ताह से अधिक हो चुका है अभी तक कोतवाली पुलिस ने किसी तरह की कोई कार्रवाई या ढूंढने का प्रयास नहीं किया है यह सभी लोग कट्टर हिंदूवादी संगठनों से जुड़े हुए हैं और बाकायदा विशेष धर्म को निशाना बनाते हैं बहन की हत्या व घिनौनी कृत कर सकता है आकाश जीत सिंह वीरेन्द्र सिंह पुत्र भवानी सिंह के खिलाफ और संगीत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एक टीम गठित कर बहन को खोजने व न्याय देने की मांग की ।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।

Share