21000 रुपये की आर्थिक सहायता, बच्चों की पढ़ाई व रोजगार की जिम्मेदारी ली
नौतनवा/महराजगंज()आर्थिक तंगी के कारण श्मशान में लकड़ी न मिलने से मृतक लव कुमार पटवा का शव ठेले पर बच्चों संग घूमता रहा और सड़ गया। सूचना पर पटवा समाज कल्याण समिति सक्रिय हुई और रविवार को प्रतिनिधिमंडल ने बच्चों को 21,000 रुपये की तत्काल सहायता दी। समिति संरक्षक शिवाजी प्रसाद पटवा ने सबसे छोटे बच्चे की पढ़ाई की जिम्मेदारी ली, जबकि अन्य दो बच्चों के लिए रोजगार की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा उपजिलाधिकारी, तहसीलदार महोदय द्वारा शासन की आर्थिक सहायता आदि जो उपलब्ध कराया गया है या कराया जा रहा है उनकी क्या स्थिति है, बच्चो के नाम मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत आवेदन की स्थिति की जानकारी भी किया जायेगा। इनका आयुष्मान आरोग्य कार्ड,राशन कार्ड बनवाने की प्रगती की जानकारी ली जाएगी।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल मे संरक्षक शिवाजी प्रसाद पटवा चन्द्रमोहन पटवा, अध्यक्ष विजय पटवा, महामंत्री अश्वनी आर्य पटवा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री राधेश्याम देववंशी, प्रदेश अध्यक्ष आलोक पटवा, राजेश पटवा, विनोद पटवा, मणीचंद पटवा, लवकेश पटवा, समय प्रसाद पटवा, विपिन पटवा, दुर्गेश पटवा, संजय पटवा, मनीष पटवा, कृष्णमोहन पटवा, दर्शन पटवा, सूरज पटवा आदि लोग मौजूद रहे।