रायबरेली। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत विकास खण्ड रोहनियां व विकास खण्ड ऊंचाहार की द्वितीय दिवस की खण्ड स्तरीय ग्रामीण युवक/महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामीण मिनी स्टेडियम सलोन में किया गया।
विकास खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में बैटमिंटन एकल में मन्दीप प्रथम स्थान व आदित्य कुमार द्वितीय स्थान पर, बैडमिंटन डबल में रणवीर कुमार व मन्दीप प्रथम स्थान पर व अनूप कुमार व आशुतोष कमार द्वितीय स्थान पर रहे। भारत्तोलन में आदित्य प्रथम हिमांशू द्वितीय स्थान पर रहे तथा जूनियर वर्ग में सचिन प्रथम व अनूप कुमार द्वितीय स्थान पर रहे।
जूड़ो प्रतियोगिता के अंकुश प्रथम व आदित्य द्वितीय स्थान पर रहे। फुटबाल सीनियर वर्ग प्रतियोगिता में ऊंचाहार की टीम विजेता रही। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रुचि शुक्ला ने खेलकूद में आए सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया।