फतेहपुर
*बटियागढ* मंगरोन थाना अंतर्गत श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा नशा विरोधी जन आंदोलन पिछले 15 वर्षों से ऐसा ही आज देखने मिला बता दें कि भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा बटियागढ जिला दमोह के कार्यकर्ताओ ने पुलिस को सूचना देकर पकड़वाई अबैध शराब 2 पेटी अबैध शराब कुल 100 पांव लाल मसाला संगठन के कार्यकर्ता जन्मदिवस मनाकर वापस लौट रहे थे तभी रास्ते में मगरोन शराब दुकान से दो आरोपी दो पहिया वाहन मोटरसाइकिल से अबैध शराब परिवाहन करते दिखे जिसकी सूचना संगठन सदस्यों ने मगरोन पुलिस को दी पुलिस ने कनोरा के पास रोककर दो व्यक्तियों से बिना कागजात के 100 पाव शराब जब्त की आरोपियों के नाम *बबलू राजपूत पीछे बैठा व्यक्ति का नाम हुकम सिंह लोधी लम्बे समय से सभी क्षेत्रों में धड़ल्ले से अबैध शराब सपलाई करते हैं दिनांक 16-12-2024 समय लगभग 09:00 रात्रि दिसंबर संगठन सदस्यों का कहना है कि जिले में अबैध शराब पुलिस एवं आवकारी विभाग की मिली भगत से कार्या चल रहा है आए दिन शराब के कारण दुर्घटनाएं हो रही है बलात्कार जैसे अपराध प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं जिसका मूल कारण नशा नशे की चपेट में आने से व्यक्ति अपना सब कुछ भूल जाता है और गांव में उत्पाद मचाता है जिससे प्रतिदिन गांव का माहौल बिगड़ा रहता है वहीं पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया