उन्नाव/ज्येष्ठ मास के मंगलवार के अवसर पर पवन तनय की आराधना कर सदर विधायक पंकज गुप्ता ने जनकल्याण की कामना करते हुये भक्तजनो द्वारा आयोजित विविध पूजा अर्चना भण्डारा प्रसाद वितरण कार्यक्रमो में सहभागिता की।

Sumit Saini

May 27, 2025

उन्नाव/ज्येष्ठ मास के मंगलवार के अवसर पर पवन तनय की आराधना कर सदर विधायक पंकज गुप्ता ने जनकल्याण की कामना करते हुये भक्तजनो द्वारा आयोजित विविध पूजा अर्चना भण्डारा प्रसाद वितरण कार्यक्रमो में सहभागिता की।
मोती नगर में भाजपा नेता मनोज मिश्रा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी के साथ पवन तनय की आराधना कर शर्बत वितरण किया फिर आवास विकास में अंशू शुक्ला, शोभित शुक्ला द्वारा आयोजित भण्डारा प्रसाद वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर दोस्ती नगर स्थित पवन तनय मन्दिर में श्याू सोनार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रसाद वितरण किया साथ में गौरव सेंगर, प्रमोद गुप्ता, बृजेश राजपूत ग्राम थाना में रमेश यादव, रऊकरना में सुरेन्द्र गुप्ता, पूरन नगर में संतोष पाल एवं सरोज पाल, कब्बा खेड़ा में राजेन्द्र चौरसिया एवं ऋतिक चौरसिया, मोती नगर हरदोई पुल पर संतोष गुप्ता, मोती नगर में शिवकुमार गुप्ता, स्टेशन रोड पर कुलदीप सिंह एवं शंकर श्रीवास्तव, मुर्तजानगर में सुभाषचन्द्र, जगदीशपुर में रोशन मिश्रा एवं संजय मिश्रा, मिश्रीगंज में नपेन्द्र बाजपेई, दहीचौकी में विशाल निगम, ललऊ में श्रीकान्त द्विवेदी एवं मनीष तिवारी, ललऊ खेड़ा में अमन चौरसिया,गलगलहा में रमाकान्त बाजपेयी, मसवासी में विजशंकर पाण्डेय, सरोसी ब्लाक सभागार में एडीओ पंचायत विनोद वर्मा, इन्द्रा नगर में प्रेम कुमार बाजपेई एवं सरवन, आदर्श नगर में करन सोनी एवं अमन सोनी, आवास विकास कालोनी में शुभम् त्रिवेदी एवं यश त्रिवेदी, सिविल लाइन में आशीष अनुज एवं अमित द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमो में शामिल होकर पूजा अर्चना कर जनकल्याण की कामना की एवं प्रसाद वितरित किया

Share