महराजगंज बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण हुआ संपन्न

महराजगंज, रायबरेली। अधिवक्ता समाज का सजग प्रहरी होता है तथा दूर दराज से आने वाले वादकारियों को उचित न्याय दिलाने का काम सबसे पहले अधिवक्ता समाज करता है। मैं इस शपथ ग्रहण समारोह के माध्यम से सभी अधिवक्ताओं को आस्वस्थ करना चाहती हूं कि बार और बेंच एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।

आपस में सामंजस्य बनाकर दूर-दराज से आने वाले वादकारियों को न्याय मिले। यह उद्गार आज तहसील सभागार में आयोजित महराजगंज बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में नवनियुक्त उप जिलाधिकारी रश्मिलता उपस्थित अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए व्यक्त कर रही थी।

बताते चले की पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत तहसील सभागार में महराजगंज बार एसोसिएशन का भाव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन अधिवक्ताओं द्वारा किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि नवागत उप जिलाधिकारी रश्मिलता की मौजूदगी में शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

उपजिलाधिकारी ने अध्यक्ष महामंत्री सहित अनेक पदों पर अधिवक्ताओं को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई तो वहीं मौजूद तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव व नायब तहसीलदार ने भी अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी व न्याय दिलाने की बात कही।

देवी प्रसाद अध्यक्ष, अशोक कुमार यादव महामंत्री, विजय शंकर अवस्थी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मनीष तिवारी उपाध्यक्ष, अमित कुमार शुक्ला कनिष्ठ उपाध्यक्ष, शिव शंकर कोषाध्यक्ष, अंकुर सिंह वरिष्ठ सह मंत्री, सत्य प्रकाश मिश्रा वरिष्ठ सह मंत्री, सियाराम कनिष्ठ सदस्य, शिवकांत कनिष्ठ सदस्य, मुकेश श्रीवास्तव कनिष्ठ सदस्य, ज्ञानेंद्र कुमार अवस्थी कनिष्ठ, सदस्य अमित कुमार पांडे, जितेंद्र कुमार, अर्जुन, विंदेश कुमार यादव, विनोद सिंह, अवधेश लोधी, राजेश यादव, शिवकांत, सियाराम सहित अनेक अधिवक्ताओं ने विभिन्न पदों पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

इस मौके पर एल्डर कमेटी के अध्यक्ष चंद्रोदय सिंह वरिष्ठ, अधिवक्ता शिवसागर अवस्थी, विद्यासागर अवस्थी, सुरेंद्र श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, दीपू, पंकज श्रीवास्तव, मणिकांत दीक्षित, सुनील कुमार द्विवेदी, केदार यादव, अर्जुन पासी, अजय श्रीवास्तव सहित समस्त अधिवक्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व महामंत्री पंकज प्रकाश श्रीवास्तव ने किया।

रिपोर्ट@पवन कुमार 

Share