रिपोर्ट हटा पुष्पेंद्र रैकवार

निषाद राज जयंती को लेकर समाज की बैठक हुई संपन्न
हटा/मांझी समाज के आराध्य देव निषादराज जयंती 3 अप्रैल को हटा में निकाली जाएगी
उपकाशी में हर्षोल्लास के साथ निषाद राज जयंती नवरात्रि की पंचमी के दिन मुख्य मार्गों से निकलेगी
आपको बता दे 5 वर्षों के बाद फिर हटा नगर में भक्त निषाद राज के कौन थे

बैठक नावघाट व खचना नाका व
गजबाबा मंदिर पर कि गई जिसमें जिम्मेदार वरिष्ठ व नये युवाओं के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई
भक्त निषाद राज की जयंती शोभा यात्रा 3 अप्रैल दिन गुरुवार को गज बाबा मंदिर से प्रारंभ की जाएगी
गजबाबा भगवान के समक्ष दीप प्रज्वलन कर शोभायात्रा आगे बढ़ाई जाएगी

शोभा यात्रा का मुख्य मार्ग 03 अप्रैल 2025 दिन गुरूवार को भगवान श्रीराम के बाल सखा श्री निषाद राज महराज की जयंती के उपलक्ष्य में मॉझी समाज तहसील हटा के समस्त स्वाजातीय बंधुओं के द्वारा भव्य शोभा यात्रा समय दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक स्थान रामगोपाल जी वार्ड घुराघाट गजबाबा मंदिर न्यू बजरंग होटल वाले के घर से रतन बजरिया बंशी सागर चण्डी मंदिर चौराहा अग्रवाल पेटोल पंप नायक तिगडा राय चौराहा मंदिर मज्जिद चौराहा बडा बाजार कोऑपरेटिव बैंक चौराहा से मुडकर नावघाट हटा में मंच के माध्यम से आभार व्यक्त करते हुए भव्य शोभा यात्रा का समापन किया जावेगा।
अध्यक्ष द्वारा समाज के लिए विशेष सूचना देकर जानकारी दी गुरुवार के दिन अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे

समाज के सभी युवा साथी भगवान निषादराज जयंती में सम्मिलित होकर भव्य शोभायात्रा निकलना है
समाज के सभी युवा साथी शोभा यात्रा में सम्मिलित होकर अपनी-अपने जिम्मेदारियां का विशेष ध्यान रखेंगे ताकि शोभा यात्रा में कोई भी प्रकार से असुविधा उत्पन्न ना हो
3 अप्रैल दिन गुरुवार नवरात्रि के पंचमी के दिन निषाद राज महाराज की जयंती निकाली जाएगी
इस बैठक में समाज के चौधरी एवं अध्यक्ष व समाज के वृद्ध जन नये युवा साथी उपस्थित रहे