फरीदकोट के बहिबल गोलीकांड के पीड़ित परिवार सदस्य और इंसाफ मोर्चे के नेता सुखराज सिंह नियामीवाला को केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने तलब किया है। एनआईए ने उन्हें 19 सितंबर को दिल्ली मुख्यालय में पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई ऐसे समय पर हुई है जब हाल ही में एनआईए ने पंजाब में सांसद अमृतपाल सिंह के रिश्तेदारों और करीबियों के घरों पर भी छापेमारी की थी। इस घटना से बहिबल गोलीकांड मामले में न्याय की मांग कर रहे लोगों में चिंता और आक्रोश की लहर है।
#BehbalKand #SukhrajSingh #NIA #JusticeForBehbalKand #PunjabNews #NIANotice #AmritpalSingh #Punjab
Share