तीन दिन से परेशान होकर चौक पर ही डेरा डाले हैं बुजुर्ग दंपत्ति, पुलिस को नहीं मिली जानकारी
नौतनवां/महराजगंज(आज): नेपाल राष्ट्र के लुम्बनी जिले के रहने वाले दंपत्ति की बाइक नौतनवां कस्बे से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। घटना बीते शनिवार सुबह की बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि मानती लोध व महातम लोध पुत्र पीयारे लोध, निवासी वार्ड नं. 6 गाविसा गैएढ़हवा गाँव पालिका, जिला लुम्बनी नेपाल, बीते शनिवार सुबह लगभग 8 बजे नहाने के लिए नौतनवां पहुंचे थे। उन्होंने कस्बे के हनुमान चौक पर अपने एक परिचित दुकानदार के पास नेपाली नंबर की बाइक खड़ी कर दी और स्नान करने चले गए।
तीन दिन बाद लौटने पर जब उन्होंने बाइक मांगी तो दुकानदार टालमटोल करने लगा और बहाने बनाने लगा। इससे परेशान होकर बुजुर्ग दंपत्ति तीन दिन से हनुमान चौक पर ही रुककर बाइक खोजने की कोशिश कर रहे हैं।लेकिन बाइक का पता नही चल रहा है,जिसे लेकर चर्चाओ का बाजार गरम है।
इस संबंध में कस्बा चौकी प्रभारी छोटेलाल का कहना है कि उन्हें अभी तक मामले की जानकारी नहीं मिली है।