- हटा दमोह पुष्पेंद्र रैकवार कि रिपोर्ट
- हटा/समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हटा के CBMO डॉ यू एस पटेल के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत संजय वार्ड हटा के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 136 में विश्व महावारी स्वच्छता दिवस को आधार बनाते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 10 से 19 वर्ष की सभी किशोरियों को माहवारी और महावारी में होने वाली समस्याओं तथा उससे जुड़ी भ्रांतियां के बारे में जानकारी दी गई


- साथ ही किस प्रकार इन समस्याओं का निदान किया जा सकता है उसके बारे में भी जानकारी प्रदान की गई किशोर किशोरियों में होने वाले शारीरिक बदलाव मानसिक बदलाव और भावनात्मक बदलाव के बारे में जानकारी प्रदान की गई और किशोरियों की समस्याओं के बारे में जाना गया और समाधानात्मक परामर्श प्रदान किया गया उक्त कार्यक्रम में आर के एस के परामर्शदाता अनिल कुमार,अर्बन सुपरवाइजर श्रीमान बुद्धन तंतुवाय और लेप्रोसी प्रभारी दशरथ कोरी द्वारा कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की जिसमें किशोरियों को स्वस्थ्य और सफल जीवन के लिए परामर्श के साथ स्वाथ्य मन स्वास्थ्य शरीर होना महत्तव पूर्ण बताया


- साथ ही किसी प्रकार की समस्या होने पर स्वास्थ्य सेवाएं हेतु सिविल अस्पताल आने और उमंग स्वास्थ्य केंद्र में परामर्श प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया साथ ही टोल फ्री नंबर 14425 14416 जस्ट आस्क,मनहित एप के बारे में भी जानकारी दी गई। ANM शवाना बी,आगनवाड़ी कार्यकर्ता रेखा पटेल द्वारा किशोरियो को व्यक्तिगत स्वक्षता के बारे में जानकारी दी ,कार्यक्रम में क्षेत्रीय आशाओं की उपस्थिती रही ?

Share