
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के गणितीय एवं कंप्यूटर अनुप्रयोग विभाग में राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस का आयोजन
दिनांक 30 जून 2025
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के गणितीय एवं कंप्यूटर अनुप्रयोग विभाग मेंराष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन भारत में सांख्यिकी विषय के जनक माने जाने वाले महान वैज्ञानिक प्रोफेसर प्रशांत चंद्र महालनोबिस की स्मृति में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है।
कार्यक्रम की शुरुआत एक रोचक क्विज प्रतियोगिता से हुई, जिसमें विभाग के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके पश्चात विभागाध्यक्ष प्रोफेसर आलोक वर्मा ने प्रो. महालनोबिस के जीवन, कार्यों एवं सांख्यिकी के क्षेत्र में उनके अभूतपूर्व योगदान पर प्रकाश डाला।
मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. धर्मेंद्र कुमार कंचन ने “Importance and Applications of Statistics in Data Sciences” विषय पर अत्यंत ज्ञानवर्धक व्याख्यान प्रस्तुत किया। इसके बाद प्रोफेसर सौरभ श्रीवास्तव ने “डेटा साइंस और मशीन लर्निंग” विषय पर जानकारी साझा की, जबकि डॉ. धर्मेंद्र बादल ने “सांख्यिकी एवं डेटा एनालिसिस का महत्व” विषय पर सारगर्भित वक्तव्य दिया।
कार्यक्रम में डॉ. अंजलि सक्सेना द्वारा प्रोफेसर महालनोबिस के जीवन पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया, जिसे उपस्थित जनों ने सराहा। इस अवसर पर डॉ. मुकेश कुशवाहा , सहित विभाग के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन खुशी यादव ने किया। साथ ही विभाग के छात्र बॉबी राजा, नितेश एवं रितिक ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में डॉ. अंजलि सक्सेना ने सभी वक्ताओं, प्रतिभागियों और उपस्थितजनों का हार्दिक आभार प्रकट किया।
टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।