राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जनवरी 2025

मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।

दिनांक 18.01.2025 को मा० सदर विधायक श्री पंकज गुप्ता, श्रीमान क्षेत्राधिकारी यातायात, श्रीमान प्रभारी निरीक्षक यातायात, टी०एस०आई० तिलक सिंह, एन०सी०सी०, एन०एस०एस० व नेहरू युवा कल्याण संगठन के पदाधिकारी कैप्टन रविरंजन, लेफ्टिनेंट विपिन सिंह, विपिन गहलावत व रचना सिंह की उपस्थति में एन०सी०सी० व एन०एस०एस० के छात्र- छात्राओं को यातायात नियमों के बारे विस्तृत जानकारी दी गयी। साथा ही गुड सेमिरटन के बारे में बताया गया व सभी को सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने के लिये प्रेरित किया गया तथा साथ ही गोल्डन आवर व सी०पी०आर० के बारे मे जानकारी दी गयी। मा० सदर विधायक श्री पंकज गुप्ता जी द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह व जैकेट बाँटी गयी व हरी झण्डी दिखाकर सभी छात्र- छात्राओं को यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत रवाना किया। कोहरे के दृष्टिगत वाहनों को सावधानीपूर्वक चलाने की हिदायत दी गयी। साथ ही शहर के मुख्य चौराहों पर एन०सी०सी० व एन०एस०एस० के छात्र-छात्राओं को चौराहों पर यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने का प्रशिक्षण दिया गया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ई-चालान किये गये।

Share