दमोह। जिला माझी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार की दोपहर में दमोह कलेक्टर सुधीर कौचर, दमोह पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी, दमोह एसडीएम आर.एल. बागरी के साथ प्रतिनिधि मंडल की बैठक आयोजित कि गई। जिसमें बताया गया कि रक्कू रैकवार हत्याकांड को लेकर माझी समाज आगामी 05 अगस्त को महा आंदोलन करेगी। जिस पर प्रशासनिक स्तर पर आयोजित बातचीत उपरांत 05 अगस्त को होने वाले आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है। माझी समाज के जिला अध्यक्ष राकेश रैकवार व ग्रामीण जिला अध्यक्ष युवा माझी समाज के प्रदेश अध्यक्ष मोंटी रैकवार ने जानकारी देते हुए बताया कि दमोह पुलिस ने तत्काल ही कारवाई करते हुए अपराधियों पर एफआईआर दर्ज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। जिस पर माझी समाज ने दमोह पुलिस की सराहनीय कार्यवाही पर प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। साथ ही दमोह कलेक्टर एवं एसडीएम दमोह ने माझी समाज के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया है कि मृतक राकेश रैकवार के पत्नी को स्वरोजगार से जोड़ने, दौनो बच्चों को शासन की योजनाओं का पूरा लाभ दिलाया जाएगा। जिस पर माझी समाज ने दमोह कलेक्टर और एसडीएम का आभार व्यक्त किया है। समाज के प्रतिनिधि मंडल ने कहा है कि दमोह कलेक्टर, दमोह पुलिस अधीक्षक और दमोह एसडीएम जिस प्रकार दमोह के प्रत्येक नागरिक को परिवार का हिस्सा मानकर जो कार्य करते हैं वह काबिले तारीफ है। माझी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने समाज के समस्त स्वजातीय बंधुओं से आव्हान किया है कि वह इसी तरह सामाजिक एकता में ऐसे ही साथ चले। साथ ही बताया गया है कि आनी वाली 05 अगस्त को माझी समाज का होने वाला आंदोलन स्थगित कर दिया गया है। इस दौरान माझी समाज के प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से मोंटी रैकवार,राकेश रैकवार,नंदू रैकवार,पैलू रैकवार,मदन रैकवार,झल्लू रैकवार, घनश्याम रैकवार की विशेष रूप से मौजूदगी रही।
Share