नवरात्रि के द्वितीय दिवस पर मां कल्याणी का भोर का श्रृंगार
ब्रह्मचारिणी स्वरूप में मां कल्याणी ने दिया भक्तों को दर्शन
====================
मां की जयकारे से गूंज उठा मंदिर परिसर
==================
महाशक्ति पीठ कल्याणी देवी मंदिर के प्रांगण में आयोजित शारदीय नवरात्र महोत्सव मेला के द्वितीय दिवस पर माता कल्याणी ने ब्रह्मचारिणी माता के स्वरूप में भक्तों को अपना दिव्य दर्शन दिया इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में चल रहे शत चंडी महायज्ञ में सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 तक भक्तों ने पूजन अर्चन कर यज्ञ की परिक्रमा करते हुए मन्नते मानी और अपने बच्चों का मुंडन संस्कार कराया
मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित सुशील कुमार पाठक ने बताया कि शाम 6:00 बजे मां कल्याणी का ब्रह्मचारिणी स्वरूप का श्रृंगार दर्शन के लिए मंदिर का कपाट भक्तों के लिए खोल दिया गया मां ब्रह्मचारिणी तप मुद्रा में अपने हाथों में कमल मंडल और जपमाला धारण कर भक्तों को दर्शन दिया और भक्तों ने नारियल चुनरी चढ़ाकर कल्याण की कामना की
मंदिर के मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि नवरात्रि के तृतीय दिवस 5 अक्टूबर को प्रातः 5:00 बजे मंगला आरती के साथ दर्शन पूजन का कार्यक्रम दोपहर 1:00 तक चलेगा और मां कल्याणी चंद्रघंटा के स्वरूप में अपने हाथों की दसों भुजाओं में आफ्टर-शस्त्र लेकर सिंह पर सवार होकर भक्तों को दर्शन देंगी
Share