सूफी सैय्यद सिब्तैन हैदर बरकाती जैदी के विरूद्ध सोशल मीडिया पर अवैध टिप्पणियों के खिलाफ दिया ज्ञापन ।
झांसी! सूफी सैय्यद सिब्तैन हैदर बरकाती जैदी सज्जादा नसीन दरगाह मारहरा शरीफ जिला एटा के विरुद्ध अवैध वक्तव्य देने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये जानमाल की सुरक्षा प्रदान करने के सम्बन्ध में बाबुल इल्म फाउण्डेशन के लोगों ने जिलाधिकारी झांसी के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपा। फाउंडेशन ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोगों ने झांसी का माहौल खराब करने के उद्देश्य से मदीना मस्जिद, कपूर टेकरी झाँसी के इमाम के साथ बदसलूकी करने का प्रयास किया था ,जिसके बाद दिनांक 22 अक्टूबर 2024 को शहर में स्थित एक शादी हॉल में मुनाजरा होना था लेकिन मुनाज़रा नहीं हुआ, अतः वहां आली जनाव सूफी सैय्यद सिब्तैन हैदर बरकाती जैदी भी तशरीफ लाये थे ,उन्होंने झांसी के अमन को बरकरार रखने के लिए
मामले को शांत करा दिया था। उसके बाद कुछ अराजकता फैलाने वाले लोगों ने सोशल मीडिया पर सैयद सिब्तेन हैदर के खिलाफ अभद्र टिप्पणी एवं उनके खिलाफ गलत पोस्ट डाली जा रही हैं, जिससे उनके मुरीदों में काफी रोष पनप रहा है, जिसको लेकर आज फाउंडेशन के लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर ज्ञापन दिया। एवं ऐसे शहर का एवं देश का माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की ।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी
टी