झांसी महानगर:जिला पंचायत झांसी की बैठक 17 अप्रैल को

दिनांक 15 अप्रैल 2025

जिला पंचायत झांसी की बैठक 17 अप्रैल को

झांसी।अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत झांसी ने बताया कि मा० अध्यक्ष जिला पंचायत पवन कुमार गौतम की अध्यक्षता में जिला पंचायत झांसी की बैठक दिनांक 17 अप्रैल 2025, दिन-गुरुवार को अपरान्ह 12:30 बजे से जिला पंचायत, झाँसी के प्रशिक्षण केन्द्र / सभाकक्ष के सभागार में आहूत की गयी है। 

उन्होंने बताया कि बैठक का एजेण्डा के अन्तर्गत गत बैठक की कार्यवाही, पुनरीक्षित आय-व्ययक वर्ष 2024-25 के अनुमोदन पर विचार, मूल आय-व्ययक वर्ष 2025-26 के अनुमोदन पर विचार। पंद्रहवां वित्त आयोग योजना (टाइड एवं अनटाइड) वर्ष 2024-25 में प्राप्त अनुदान के सापेक्ष अनुपूरक कार्ययोजना पर विचार, पंचम राज्य वित्त आयोग योजना वर्ष 2024-25 में प्राप्त अनुदान के सापेक्ष अनुपूरक कार्य योजना के अनुमोदन पर विचार, पंचम राज्य वित्त एवं पंद्रहवों वित्त आयोग योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 में उपलब्ध एवं उपलब्ध होने वाली धनराशि के सापेक्ष कार्ययोजना के अनुमोदन पर विचार, पंचम राज्य वित्त आयोग एवं पन्द्रवां वित्त आयोग योजनान्तर्गत जिला पंचायत के स्वामित्वाधीन लेपित मार्गों में नियमानुसार समयावधि उपरान्त शासन के निर्देशानुसार पाये गये गड्‌ढायुक्त मार्गों को नियमानुसार गड्‌ढामुक्त करने हेतु वर्ष 2025-26 के कार्ययोजना के अनुमोदन पर विचार, मा० मुख्यमंत्री जनसुनवाई (आई०जी०आर०एस०) पोर्टल पर प्राप्त प्रस्तावों के अनुमोदन पर विचार, सम्पत्ति एवं विभव कर की कर सूची वर्ष 2024-25 के अनुमोदन पर विचार, जिला पंचायत झांसी में लाइसेन्स शुल्क उपविधि की प्रभावी दरों में वृद्धि किये जाने पर विचार, अन्य विषय-मा० अध्यक्ष, जिला पंचायत की अनुमति से एवं जिला स्तरीय अधिकारियों से उनके विभागीय कार्यों की समीक्षा आदि के बिन्दुओं पर विचार किया जाएगा।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।

Share